प्रभु सेवा परिवार की चतुर्थ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्मारिका 2025 प्रकाशित किया जा रहा है। प्रभु सेवा परिवार द्वारा स्मारिका का प्रकाशन किया जाना निसन्देह प्रशंसनीय है। प्रभु सेवा परिवार ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बहुत ही सराहनीय कार्य किया है-
1. प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर बसंत पंचमी से माघ पूर्णिमा तक ( 02/02/2025 से 12/02/ 2025 ) कुम्भ क्षेत्र में श्री राम कथा का सफल आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में लोगो भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही कुम्भ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया । इस श्रीराम कथा का लाइव प्रसारण ईश्वर चैनल पर किया गया ।
2. 4 मार्च से 11 मार्च 2025 तक महाराज परीक्षित जी की भागवत कथा श्रवण स्थल शुक्रताल उ0प्र0 में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया । जिस अवसर पर सन्तो का भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया ।
3. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रभु सेवा धाम लखनऊ गुरूजी के निज निवास पर 7 / 7 / 2025 से 9/7/2025 तक दशरथ चरित्र पर प्रवचन एवं 10 / 7 / 2025 गुरूपूर्णिमा के दिन गुरूपूजन, गुरूदीक्षा, गुरुतत्व पर प्रवचन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।
4. 20/7/2025 से 27 / 7 / 2025 तक ए.सी. मार्केट हावड़ा में कष्ण भक्त मीरा चरित्र पर बहुत ही सुन्दर कथा का आयोजन किया गया ।
5. 14/8/2025 से 20 /8 /2025 तक गुरूजी के सानिध्य में श्रीलंका की विदेश यात्रा में अशोक वाटिका में सुन्दर पाठ का सफल आयोजन किया साथ ही साथ धार्मिक स्थलो का दर्शन मिला साथ ही मे अध्यात्म भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को भी निकट से अनुभव करने का सौभाग्य मिला । गुरू जी द्वारा समय - 2 पर सुन्दर कथा का श्रवण लाभ प्राप्त हुआ ।
6. 6/9/2025 से 13/9/2025 तक श्राद्ध पक्ष में पितरो के उद्धार हेतु हरिद्वार में चण्डीगढ़ भवन श्रीमद् भागवत कथा का सफल आयोजन के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिनसे काफी संख्या में लोगो का लाभ प्राप्त हुआ ।
आगामी कार्तिक मास के पुण्य अवसर पर अयोध्या धाम में राम लला के स्थापना के बाद ग्यारह दिवसीय बाल्मीकी रामायण पर आधारित श्री राम कथा का आयोजन निश्चित किया गया है यह श्री राम कथा का आयोजन 26/10/2025 से सिया राम किला झुनकी घाट अयोध्या जी में